आंगनबाड़ी चेती होती तो बच जाता 99 हजार रुपया ।केवाईसी के नाम पर ठगी का शिकार हुआ भुक्तभोगी।

आंगनबाड़ी चेती होती तो बच जाता 99 हजार रुपया ।केवाईसी के नाम पर ठगी का शिकार हुआ  भुक्तभोगी।



(रिपोर्ट - राकेश कुशवाहा/दीनदयाल मौर्य/करमा,सोनभद्र)





स्थानीय थाना क्षेत्र के बारी महेवा में आंगनबाड़ी द्वारा किशोरियों, प्रसूताओं का कराया जा रहा केवाईसी  जिसमें नियम ताख पर रखकर घर बैठे केवाईसी के लिए ओ टी पी पूछी जा रही है। आंगनबाड़ी यदि चेती  होती तो बच जाता  भुक्तभोगी का 99 हजार रुपया।



प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बारी महेवा में इन दोनों आंगनबाड़ी द्वारा घर बैठे केवाईसी  कार्य किशोरियों,प्रसूताओं सहित अन्य को मिलने वाली खाद्य सामग्री की जा रही है बीते दिन केवाईसी के लिए आंगनबाड़ी द्वारा फोन करके गांव के कुछ लोगों के यहां बताया गया कि आपकी केवाईसी किया जा रहा है जिससे अधिकारी जिले से केवाईसी कर रहे हैं जो भी आपसे पूछा जाए सही-सही जानकारी दे दे गांव के कुछ लोगों  ने जानकारी देते हुए अधिकारी को बताया कि खाते में धन कम है जिसके कारण  फ्राड से बच गए परंतु सेराज नामक युवक जाल में फस गया जिसमें 99 हजार रुपए से हाथ धोना बड़ा चर्चा की माने तो फ्रॉड व्यक्ति ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ती से गांव के किशोरियों प्रस्ताव की जानकारी चाहि थी जिसमें आंगनबाड़ी द्वारा अपने लिस्ट के अनुसार नाम पता बता दिया गया उसी में सेराज के पत्नी का भी नाम रहा ।आंगन बाड़ी के कहने पर आंगनबाड़ी ने सेराज के पास फोन करके कहां की सेराज जिले से अधिकारी का फोन है आप अपने बारे में सही-सही सूचना दे जिससे आपकी पत्नी का केवाईसी हो जाए और आपको धन खाते में जनरेट हो सके फ्रॉड व्यक्ति ने सेराज से सारी जानकारी लेते हुए खाते से 99 हजार रुपए उड़ा दिया खाते में पैसे आने के बजाय खाते से पैसे चले गए जैसे मालूम चला की खाते से पैसा कट गया तो सेराज द्वारा थाने पर तहरीर दी गई ऑनलाइन 1030 पर शिकायत दर्ज कराई गई ।दर्ज के अनुसार कार्यवाही जारी है आगे क्या होता है यह भविष्य के गर्भ में है भुक्तभोगी  ने पुलिस अधीक्षक व सी डी पी ओ का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ